Bigg Boss 16: Sumbul से निराश हुए Salman Khan से लेकर फैंस, कह रहे 'बेवकूफ' | वनइंडिया हिंदी | BB16

2022-10-16 494

Sumbul Touqeer Khan ने जब बिग बॉस 16 (bigg boss 16) के घर में एंट्री ली, तो उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी. प्रीमियर डे के दिन सुंबुल का दबंग एटीट्यूड देखकर लोगों को लगा था कि सुंबुल शो में चार चांद लगा देंगी. लेकिन सुंबुल ने फैंस को निराश किया है. इसी को लेकर शो में सुम्बुल के पिता (sumbul father) ने आकर उन्हें समझाया भी। शालीन और टीना की पोल भी खोली। लेकिन फिर भी पिता के समझाने के बाद भी दोनों से दोस्ती कर लेती हैं। जिसके बाद वीकेंड का वार में सुम्बुल पर सलमान खान (salman khan)का गुस्सा फूटा। और साथ ही फैंस भी सुम्बुल को ट्रोल कर रहे हैं।

Bigg Boss 16, Salman Khan,Sumbul Touqeer, Sumbul Touqeer father, Sumbul Touqeer troll, Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 16 update, Sumbul Touqeer photos, Sumbul Touqeer instagram, Shalin Bhanot, Tina Datta,बिग बॉस 16, सलमान खान, सुंबुल तौकीर, सुंबुल तौकीर पिता, सुंबुल तौकीर ट्रोल, बिग बॉस 16 वीकेंड का वार, बिग बॉस 16 अपडेट, शालीन भनोट, टीना दत्ता, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#BiggBoss16 #SumbulTouqeer #SalmanKhan

Videos similaires